No Widgets found in the Sidebar

10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi Language for  Class 1 to 4 {महात्मा गाँधी पर १० पंक्तियाँ कक्ष १, २, ३ व ४ के लिए } – जैस कि हम सभी जानते हैं कि गाँधी जी किसी भी प्रकार के परिचय के लिए मोह्ताज नही है पर हमे समय-समय पर अपनी अगली पीढी को गाँधी जी के बारे मे बताने कि आवश्यकता होती है ताकि व जान सके कि हमे अजादी किस प्रकार मिली थी और उसके नायक कोन कोन थे। और हमे नायाको के बारे मे पता होना चाहिए कई बार बच्चो को स्कूल भी गाँधी जी के बारे मे बोलने के लिए कहाँ जात है ऐसे मे यह लेख आपके काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है और इसमे गाँधी जी के उपर १० वाक्य कक्षा १ से लेकर कक्षा ४ तक के विध्यर्थियो के लिए मददगार साबित होगी तो चालिए जानते हैं गाँधी जी के बारे मे १० पंक्तियाँ |

10 Lines on Mahatma Gandhi for Class 1st & 2nd {गाँधी जी के बारे मे १० वाक्य कक्षा १ व २ के लिए}

  1. गाँधी जी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गाँधी था|
  2. गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर मे २ अक्टूबर 1869 मे हुआ था।
  3. गाँधी जी के २ भाई और बहन थी और व अपने परिवार मे सबसे छोटे थे।
  4. गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था
  5. महात्मा गाँधी सत्य और अहिंसा का पालन करते थे, और दुसरो को भी इसके लिए प्रेरित करते थे |
  6. महात्मा गाँधी का विवाह कस्तूरबा के साथ 13 वर्ष की आयु में हुआ था।
  7. गाँधी जी को भारत में राष्ट्रपिता भी कहा जाता है।
  8. भारत की आजादी मे गाँधी जी क अहम योगदान था इसीलिए उन्हे स्वतंत्रता संग्राम का पितामह भी कहा जाता है।
  9. गाँधी जी अपने आंदोलन के दौरान 13 बार गिरफ्तार हुए थे |
  10. गाँधी जी की हत्या नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर दिल्ली में की थी।

10 Lines on Mahatma Gandhi for Class 3rd & 4th {गाँधी जी के बारे मे १० वाक्य कक्षा 3 व 4 के लिए}

आप उपर बताए हुए पोइन्ट्स मे से कुछ पोइन्ट्स यहाँ जोड सकते हैं हम यहाँ पर कुछ लाइन और जोड रहे हैं जिन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार लिख व याद कर सकते हैं। तो ज्यादा समय न लेते हुए शुरु करते हैं 10 lines on Mahatma Gandhi in Hindi Language for Class 3rd & 4th.

  • गाँधी जी की लोकप्रियता भारत मे सबसे ज्यादा थी और व सभी के प्यारे थे, जिस कारण बहुत से लोग गाँधीजी बापू भी कहते थे और आज भी बहुत से लोग उन्हे बापू ही कहते हैं।
  • गाँधी जी ने वर्ष 1930 दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया था।
  • गाँधी जी ने ही अंग्रेजो के खिलाफ “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का नारा दिया था, परन्तु व हिंसा के खिलाफ थे।
  • आजादी में बापू के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
  • बापू साधारण जीवन जीना पसंद करते थे, वे चरखा चलाकर कर सूत बनाते थे और उसी से बनी धोती पहना करते थे।
  • गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद गाँधी एवं माता का नाम पुतली बाई था।
  • गाँधी जी ने अंग्रेजो के विरुद्ध कई आन्दोलन किए जिन्मे से कुछ इस प्रकार हैं असहयोग आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन, अंग्रेजो भारत छोडो जैसे कई आंदोलन किये।
  • गाँधी जी ने लण्डन से अपनी वकालत कि पढाई पुरी करी और उस समय के नामी बैरिस्टर (वकील) मे से एक बने।
  • महात्मा गाँधी ने जीवन के तीन प्रमुख सिद्धान्त बताए हैं व इस प्रकार हैं:-
    •  सत्य
    • अहिंसा
    • ब्रह्मचर्य
  • गाँधी जी को राष्ट्रपिता कि उपाधि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दी गई थी तथा रविन्द्र नाथ टेगोर ने सर्वप्रथम महात्मा कह्कर पुकार था।

महात्मा गाँधी के जीवन के बारे मे जितना भी लिखा या बोला जाए कम है परन्तु छोटी कक्षा के बच्चो कि जानकारी के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे व लम्बे समय तक याद रख सकते हैं तो उम्मीद करते हैं कि आज क लेख आपको पसन्द आया होगा अगर आप भी अपनी तरफ से कोइ महत्वपूर्ण लाइन जोड़ना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट box द्वारा हमे बता सकते हैं।