Punjab National Bank Balance Check Number क्या है | Punjab National Bank Balance Check Miss Call Number |Punjab National Bank Balance Check Number Mini Statement | Punjab National Bank Balance Check Karne Ka Number | पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस mobile से कैसे चेक करें | Punjab National Bank Ka Balance Check Karne Ka Mobile Number | पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस SMS द्वारा कैसे चेक करें? |PNB का बैलेंस ATM द्वारा कैसे चेक करें ?? | Net बैंकिंग द्वारा PNB अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें |
अगर आपके मन में भी ऊपर दिए गए प्रश्नो से मिलते जुलते सवाल हैं और आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं और घर बैठे अपने खाते का बैलेंस चेक या फिर यह जानना चाहते हैं की आपके खाते में अब कुल कितना पैसा या बैलेंस शेष है तो आपका यह लेख आपके लिए हैं, क्यूंकि आज की इस लेख में हम आपको विभिन्न माध्यम बताएँगे जिसके द्वारा आप आसानी से घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं | तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते हैं की आप PNB का बैलेंस घर बैठे विभिन्न माध्यमों से कैसे चेक कर सकते हैं |
Punjab National Bank Missed Call Number to Check Balance {1800 180 2223}
वैसे तो आज कल सभी लोग अनलिमिटेड प्लान प्रयोग करते हैं फ़ोन कॉल्स के लिए पर फिर भी अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने एक टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है जिन पर आप मिस्ड काल देके जान सकते हैं की आपके खाते में कितना बैलेंस है :
1800 180 2223 (टोल फ्री)
0120-2303090
जैसा की आप खुद ही समझ सकते हैं की कोई भी इन नंबर्स पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं बैंक के सुरक्षा कारणों से ताकि कोई भी आसानी से आपका बैलेंस न चेक कर सके अगर आप अपना खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं तो निचे दी हुई बातो को ध्यान में रखे तभी आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल दें जो आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड है या लिंक है |
- अगर आपका खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं |
- अपने खाते के साथ फ़ोन नंबर लिंक या जुड़वाने के लिए आपको अपने नजदीकी PNB बैंक के ब्रांच में जाना होगा और मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा आपके फ़ोन पर कन्फर्मेशन के लिए SMS आएगा और इसके बाद आप अपने इस नंबर से बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं |
SMS द्वारा PNB का बैलेंस कैसे चेक करें?
SMS का प्रचलन अब पहले से बहुत काम हो गया है अब ज्यादातर लोग WHATSAPP जैसे APPS का प्रयोग ज्यादा करते हैं फिर भी PNB के खाताधारक अपना बैलेंस SMS द्वारा जानने के लिए निचे बताई हुई विधि को फॉलो करें तो आप आसानी से घर बैठे मुफ्त में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं :
- आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाना है
- सन्देश वाले बॉक्स में आपको BAL टाइप करके अपना 16 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करना है
- और इस सन्देश को “5607040” बताये हुए नंबर पर भेज दें तुरंत आपके अकाऊंट की डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी
ATM द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करे
अगर आप PNB ATM कार्ड द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक करन चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी नजदीकी ATM मशीन में जाकर चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको कुछ आसान से चरण को फॉलो करना है
- सबसे पहले ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डालें
- अपनी भाषा चुने
- अपना 4 अंको का पिन दर्ज करें
- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको “BALANCE ENQUIRY” ऑप्शन को चुनना है |
- अब आपके सामने आपके खाते का बैलेंस दिखाई देगी और साथ ही साथ एक पर्ची भी निकलेगी जिसमे आपके खाते का बैलेंस की जानकारी होगी
Internet Banking या Net बैंकिंग के जरिये बैलेंस चेक करें
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो आपको हो सकता है इसकी जानकारी हो यदि किसी कारणवश आपको इसकी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं आपको यहाँ बताया गया है की आप किस प्रकार नेट बैंकिंग की द्वारा अपने PNB अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं |
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें https://www.pnbindia.in/
- अब आपको “Internet Banking” के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको “Retail Netbanking” ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब दिए हुए बॉक्स में अपनी “User ID” दर्ज करें
- अगले बॉक्स में अपना पासवर्ड दर्ज करें और CAPTCHA कोड भरके लॉगिन करें |
- लॉगिन करने के बाद आपको Account Summary पर जाना है और आपके सामने आपके अकाउंट की पूरी जानकारी आ जायेगी |
नेट बैंकिंग की द्वारा आप और भी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं |
Punjab National Bank का USSD कोड अकाउंट बैलेंस जानने के लिए
जैसा की हम सभी जानते है की आज का युग तकनीकी युग है और टेक्नोलॉजी ने बहुत तारीकी कर ली है बैंकिंग सेक्टर में भी USSD ऐसी ही एक तकनीक है इसके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बहुत ही आसानी से जान सकते हैं उसके लिए कुछ सिंपल प्रोसेस फॉलो करने होते हैं, पर खाते में कितना पैसा है यह जानने के लिए आपको
- आपका खाता नंबर याद होना चाहिए
- दूसरा जरुरी की आपका बैंक खाता आपमें मोबाइल नंबर से लिंक होना
चाहिए वरना आप इस सुविधा का लाभ नहीं और आपको निचे बताये हुए माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक करना होगा जिसमे आपको अपनी बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर पे फ़ोन करके जानकारी देनी होगी और वह आपको बता देंगे की आपके खाते में कितना पैसा है, तो चलिए जानते है की आप PNB बैंक का पैसा USSD कोड के माध्यम से कैसे चेक कर सकते हैं |
Step 1: सर्वप्रथम आपको अपने फ़ोन से पंजाब नेशनल बैंक का USSD कोड डायल करना होगा जो की *99*42# है इसे दिखाए हुए रूप में ही अपने मोबाइल से डायल करें |
Step 2: इसके बाद आपके फ़ोन पे एक सन्देश आएगा जो कुछ इस प्रकार होगा
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
जैसा की आप देख पा रहे हैं यहाँ पे सबसे पहला option अकाउंट बैलेंस चेक करने का है, तो आप रिप्लाई में 1 लिखे और रिप्लाई कर दें |
Step 3: इसके बाद आपके फ़ोन पे एक और मेसेज आएगा जिसमे आपको अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करना होगा और इसके बाद आपसे फ़ोन पर एक मेसेज आ जाएगा जिसमे लिखा होगा की आपके खाते मै कितने पैसे हैं |
USSD कोड से आप अन्य सुविधाओ का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसे की आप स्वयं ऊपर देख पा रहे होंगे बस आपको रिप्लाई में वो संख्या दर्ज करनी है जो सुविधां आप चाहते हैं अगर आप मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो २ दबाये आदि | अगर किसी कारणवश आप बताये हुए माध्यम से अपना खाते का बैलेंस या पैसे चेक नहीं कर पाते हैं तो घबराये नहीं आप निचे बताये हुए तरीके से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |
पंजाब नेशनल बैंक के Customer Care नंबर से पता करे खाते में कितने पैसे है
अगर आप USSD कोड द्वारा अपना बैंक बैलेंस नहीं जान पा रहे हैं तो घबराये नहीं आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने बैंक खाते का बैलेंस या पैसे जान सकते हैं इसके लिए आप चाहे तो PNB बैंक के ब्रांच में भी कॉल कर सकते हैं वह आपसे कुछ पर्सनल सवाल करेंगे जैसे की आपका नाम, खाता संख्या, आधार संख्या आदि और आपको बता देंगे की आपके खाते मै कितने पैसे है पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 18001802222 या 01202490000
अगर आप अपनी ब्रांच का कांटेक्ट नंबर चाहते हैं तो अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से इसे प्राप्त कर सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट है www.pnbindia.in.
पंजाब नेशनल बैंक टोल फ्री नंबर {PNB Toll Free Number}
1800 180 2222
1800 103 2222
अगर आपको अपने बैंक खाते से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप PNB के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |