आज कंप्यूटर हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, आज कई लोगों के लिए तो कंप्यूटर ही रोजी-रोटी का जरिया है कंप्यूटर का ज्यदातर इस्तेमाल आज कल की नव पीढ़ी (Young Generation) के लोग करतें है ऐसे में वह सभी लोग यह चाहते हैं कि कंप्यूटर की तेज गति के बाद भी उन्हें कुछ और शॉर्टकट मिल जाएं ताकि उनका काम और भी आसानी से हो जाए अगर आप भी की-बोर्ड शॉर्टकट के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी मदद कर सकती है|
अगर आपको कंप्यूटर की Sortcut Key के बारे में पता है तो जब आप अपना कंप्यूटर उपयोग करते होंगे तो Sortcut Key की जानकारी की वजह से आपका बहुत सा टाइम बच जाता है कंप्यूटर के Sortcut Key का उपयोग करके हम बहुत से कठीन कामों को आसान तरीके से कर सकते हैं|
अधिकतर जब भी बात शॉर्टकट की-बोर्ड की आती है तो हमारे जहन में सिर्फ कट-कॉपी-पेस्ट जैसे मामूली शॉर्टकट्स ही आते हैं जबकि कंप्यूटर में आप कई और प्रभावी शॉर्टकट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में विस्तार से बताया गया है :-
कंप्यूटर शोर्ट कट key और उसकी जानकारी
- Ctrl+1(1 से 8 तक सभी नंबर काम करते है) – इस शॉर्टकट की मदद से आप अपने ब्राउज़र में खुले टैब्स के बीच आना जाना कर सकते हैं आप Ctrl के साथ जो भी नंबर दबाया जायेगा उस नंबर का टेब खुल जायेगा.
- Ctrl+9 : ब्राउज़र में खुले आखिरी टैब पर जाने के लिए
- Ctrl+Tab : जिस तब पर आप है उस से अगले पर जाने के लिए इसके अलावा Ctrl+Page Up का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ये internet explorer पर काम नहीं करेगा.
- Ctrl+Shift+Tab : जिस टैब पर आप है उसके पहले वाले तब पर जाने के लिए
- Ctrl+W या Ctrl+F4 : सभी टैब्स को बंद करने के लिए
- Ctrl+Shift+T : गलती से बंद किये गए आखिरी टैब को दुबारा खोलने के लिए
- Ctrl+T : नए टैब को खोलने के लिए
- Ctrl+N : नए ब्राउज़र विंडो खोलने के लिए
- Alt+F4 : ब्राउज़र बंद करने के लिए \
- Middle Click a Tab (किसी भी तब के ऊपर जाकर माउस से मिडिल क्लिक करने) –से टैब बंद करने के लिए
- Ctrl+Left Click, Middle Click – बैकग्राउंड में मौजूद किसी भी लिंक को दुसरे टैब में खोलने के लिए
- Shift+Left Click- किसी भी लिंक को दूसरी ब्राउज़र विंडो में खुलने के लिए
- Ctrl+Shift+Left Click –किसी भी लिंक को पहले टैब में खोलने के लिए
- Alt+space – मैन मेनू खोलने के लिए
- Alt+Right Arrow, Shift+Backspace – ऑनलाइन विडियो को फोर्वाड के लिए
- F5 – पेज रीलोड के लिए
- Esc- बंद करने के लिए
- Alt+Home – ब्राउज़र का होमेपगे लोड करने के लिए
- Ctrl और + : पेज पर लिखी हुई सब्द को बड़ा कर के देखने के लिए
- Ctrl और – : पेज पर लिखी हुई सब्द को छोटा कर के देखने के लिए
- Ctrl+0 – पेज को डिफ़ॉल्ट ज़ूम पर सेट करने के लिए
- F11 – फुल स्क्रीन करने के लिए
- Space bar, Page Down – पेज पर निचे के और जाने के लिए
- Shift+Space, Page Up – पेज पर ऊपर की और जाने के लिए
- Home – वेबपेज पर सबसे ऊपर जाने के लिए
- End – वेबपेज पर सबसे निचे जाने के लिए
- Ctrl+U – किसी भी वेबपेज का सोर्स कोड खोलने के लिए
- Ctrl+L, Alt+D, F6 – एड्रेस बार पर फोकस करना ताकि उसपर टाइप किया जा सके
- Ctrl+Enter – एड्रेस बार पर कोई भी शब्द लिखने के बाद अगर Ctrl+Enter दबाया जाये तो ब्राउज़र पर अपने आप उस शब्द के सामने www. इर अंत में .com लग जाएगा।
- Alt+Enter – एड्रेस बार में टाइप किये गए लिंक को दुसरे टैब में खोलना
- Ctrl+F, F3 – वेबपेज पर सर्च बॉक्स खोलने के लिए
- Ctrl+G, F3 – वेबपेज पर अगला मैच करने वाला टेक्स्ट आइटम दुन्दने के लिए
- Ctrl+Shift+G, Shift+F3 – वेबपेज पर पिछला मैच करने वाला टेक्स्ट आइटम दुन्दने के लिए
- Ctrl+H – ब्राउज़िंग हिस्ट्री खोलने के लिए
- Ctrl+J – डाउनलोड हिस्ट्री खोलने के लिए
- Ctrl+D – जिस वेबसाइट को खोला हुआ उससे बुकमार्क सेट करने के लिए
- Ctrl+Shift+Del – ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करने वाली विंडो को खोलने के लिए
- Ctrl+P – खुले हुए वेबपेज को प्रिंट आउट करने के लिए
- Ctrl+S – खुले हुए वेबपेज को कंप्यूटर में सेव करने के लिए
- Ctrl+O – अपने कंप्यूटर में सेव की हुई कोई भी फाइल खोलने के लिए