No Widgets found in the Sidebar

यदि आप उन लोगों में से हैं जो हरियाणा में रह रहे हैं और हरियाणा की किसी जमीन या संपत्ति को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यहाँ कुछ ऐसा है जिसे आपको अवश्य देखना चाहिए क्योंकि यह आपको संपत्ति मे होने वाली धोखाधड़ी से बचने मे बहुत मदद कर सकता है। आप अपने किसी जानने वाले या प्रॉपर्टी एजेंट से संपत्ति खरीद सकते हैं, लेकिन खरीदने से पहले आपको जमीन के बारे मे पूरी जानकारी स्वयं प्राप्त कर लेनी चाहिए, आप सोच रहे होंगे कि आपको संपत्ति की पूरी जानकारी कहां से मिल सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप Online हरियाणा में किसी भी जमीन का कोई भी रिकॉर्ड कैसे देख सकते हैं, जिससे आपके समय और धन दोनों की भी बचत होगी |

इस बात को हरियाणा सरकार ने ध्यान में रखते हुए हरियाणा के राजस्व विभाग ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, Jamabandi.nic.in भूलेख नक्शा 7/12 के तहत, हरियाणा की राज्य सरकार ने जिलों के भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध करा रही है। जिसके जरिए आप हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की भूमि का रिकॉर्ड असानी से प्राप्त कर सकतें है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे दी जाएगी, इस प्रक्रिया को समझने में आपको केवल कुछ मिनट लगेंगे और इसे पढ़ने के बाद आप किसी और को भी सिखा सकते हैं कि वह हरियाणा में संपत्ति के विवरण की जांच कैसे कर सकते हैं।

भू-लेख किसे कहते हैं ?

भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है पहला भू और दूसरा लेख यानी भू + लेख भू का अर्थ भूमि और लेख का अर्थ लेखन/कागजी लिखवाई है. Bhu-lekh को हर राज्य में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे bhulekh, Records of Rights, भू अभिलेख, जमाबंदी, खाता- खतौनी, भूमि-अभिलेख, भूकर अभिलेख, जमाबंदी नक़ल, खतियान/मौजा, भूमि का ब्यौरा, जमीन के कागजात, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, खेत का नक्शा खाता खातून पट्टा आदि.

हरियाणा सरकार का वेबसाइट लॉन्च करने का मकसद

हरियाणा के राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई इस आधिकारिक वेबसाइट का एक मात्र मकसद यह है, की राज्य का कोई भी व्यक्ति ई-धरा या ई-ग्राम केंद्र पर बिना किसी प्रकार का शुल्क अदा किए अपने कृषि भूमि के रिकॉर्ड की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। हरियाणा भूमि रिकॉर्ड के तहत कहीं भी आपको भूमि के स्वामित्व, भूमि का क्षेत्रफल, भूमि का प्रकार आदि का पूरा विवरण मिल जायेगा।

कहाँ जरूरत पड़ती है इन काकजातों की

यदि जमीन की रजिस्ट्री करानी हो, उस पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), भूमि के विभाजन के समय, जमीन से सम्बंधित कार्यों में या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो इन काकजातों की आवश्यकता पड़ती है. यह ककजात जमीन के वो Documents हैं जो न सिर्फ कई योजनाओं का लाभ दिलाने में आपकी सहायक होते हैं बल्कि आपकी जमीन पर आपके मालिकाना हक का भी सबूत होतें हैं, लेकिन आमतौर पर यह ककजात लेने के लिए लोगों को बहुत परेशान होना पड़ता है. मगर अब इन सब चीजों से छुटकारा मिल चूका है|

सरकार द्वारा हरियाणा Jamabandi Portal जारी करने के लाभ

Jamabandi वेबसाइट के कुछ प्रमुख फायदे और विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • Jamabandi के तहत सेवाएँ नागरिकों को स्थानीय भाषा में भूमि के विवरण के बारे में सार्वजनिक सूचना प्रदान करती है।
  • इस पोर्टल के तहत आप अपनी भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं|
  • पटवारों ओर तहसील दारो को दी जाने वाली रिश्वतखोरी कम होगी और समय की भी बचत होगी|
  • इस वेबसाइट में भूमि की जानकारी डालकर आप अपनी जमीन के बारे में सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं|
  • पटवार खाने या तहसील के चक्कर बार – बार नहीं काटने होंगे|
  • इस वेबसाइट के माध्यम से आप हरियाणा में भूमि मानचित्र आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करेंगे|

हरियाणा भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें

हरियाणा सभी प्रकार की भूमि संपत्ति विवरण ऑनलाइन अपने नागरिकों को प्रदान करता है। हरियाणा राज्य सरकार के अधीन भू-प्रशासन के मुख्य आयुक्त ने Jamabandi की एक वेबसाइट को बनाया हैं। जहां कोई भी अपनी सुविधा के आधार पर, अपने खाताधारक, खाता खतौनी, जमाबंदी और भूमि मैप के अनुसार ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन देखने का तरीका

  • हरियाणा में अपना खाता ऑनलाइन देखने के लिए उपयोगकर्ता को जमाबंदी की इस ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा। यहाँ से
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद जमाबंदी गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा का होम पेज  खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Query मे Owner Details के विकल्प को चुनना होगा। या यहाँ से जाए
  • फिर अपने जिले का चुनाव करें
  • फिर अपने तहसील का चुनाव करें
  • फिर अपने गाँव का चुनाव करें
  • इसके बाद आपको Owner Details, Kashatkar Details, Makbuja Details, Total Land, Irrigation Details, Majrua Land Details, Gair Majrua Land Details, Khewat/Khatoni Details जिस की जानकारी लेनी उस पर क्लिक करें|
  • जैसे Owner Details पर क्लिक करेंगे तो उसमे Owner List आएगी
  • उसमे आपको Owner Type का चुनाव करना है- जैसे निजी
  • इसके बाद आपको Owner Name चुनना है
  • Owner Name का चुनाव करते ही आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी
  • जिसमे आपको Khewat, Khatoni, आपका नाम, आपके पिता का नाम ओर उनके पिता का नाम ओर हिस्सा की सभी जानकारी मिल जाएगी

हरियाणा जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने का तरीका

  • जमाबंदी नकल के लिए आपको हलरिस हरियाणा की साइट पर जाना है यहाँ से
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको एक Jamabandi Nakal फॉर्म प्राप्त होगा।
  • यहाँ पर आप By Owner Name, By Khewa, By Khasra/Survey No.,  By Date of Mutation पर क्लिक करके डिटेल्स प्राप्त कर सकते है| जैसे
  • By Owner Name, फिर Select District, फिर Select Tehsil/ Sub-Tehsil, फिर Select Village, फिर Jamabandi Year Select करना है|
  • इसके बाद आपके सामने Select Malik opcation पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ से आप Owner का नाम का चयन करें
  • इसके बाद आपके सामने Hadbast No., Total Khewat, Total Khatoni, Total Khasra नंबर Show हो जाएगा
  • यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद अगले पेज पर आपकी भूमि का सारा विवरण आ जायेगा। इस पेज को आप प्रिंट आउट (Print Out) भी निकाल सकते हो।

कृपया इस फॉर्म को ध्यान से भरें। अगर फॉर्म भरते समय आप से कोई गलती होती हैं। तो आप अपनी भूमि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी।

हरियाणा Rural & Urban Land Records With Ownership Details ऑनलाइन

  • Property Wise के लिए आपको हलरिस हरियाणा की साइट पर जाना है यहाँ से
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको एक Rural & Urban Land Records  फॉर्म प्राप्त होगा।
  • यहाँ आपको District, Tehsil/Sub-Tehsil, Village, Khewat भरना है
  • फिर आपको Search बटन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने Ownership की पूरी जानकारी दिख जाएगी जैसे-
  • Owner / मालिक, Property Transaction Details (if any), Revenue Court Case Details (if any) और Civil Court Case Details (if any)

दोस्तों, यहाँ हमने आपको हरियाणा भूमि रिकॉर्ड की ऑनलाइन विवरण के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोसिस की है। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।