No Widgets found in the Sidebar

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपका किसी भी बैंक में खाता खुला हुआ है चाहे वो बचत खाता हो, चालू खाता हो या जन धन के तेहत खुला हुआ खाता हो आपको अपने खाते को आधार कार्ड से जोड़ना (Link) होगा. भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिको को अपना आधार कार्ड नंबर अपने बैंक से जोड़ने को अनिवार्य कर दिया है. जिससे भारत सरकार के तहत किसी भी योजना का लाभ खाता धारक असानी से ले सके. जैसे की किसी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी ग्राहक के खाते तक असानी से पहुंचाई जा सके.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के फायदे 

आधार कार्ड को आप अपने बैंक एकाउंट से लिंक कर सकते हैं। ज्‍यादातर लोग बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने के पीछे सिर्फ गैस सब्सिडी हासिल करने को ही कारण मानते हैं। लेकिन वास्‍तव में इसके दूसरे भी फायदे हैं। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर आप ई बैंकिंग की मदद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। इसके अलावा एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ साथ पीडीएस, स्कॉलरशिप, मनरेगा के अलावा तमाम सरकारी स्कीम्स का फायदा आप तभी उठा सकेंगे। जब आपका आधार कार्ड बैंक खातें से जुड़ा हो। सरकारी आंकड़ों के तहत अब तक 10 करोड़ से ज्यादा खातों को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है।Link Aadhaar card to bank

आप अपने आधार कार्ड को किसी भी बैंक से जोड़ सकतें है. आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने दो तरीके है|

Link Aadhaar Card to Bank Offline    
Link Aadhaar Card to Bank Online

इन दोनों तरीकों का विवरण नीचे दिया गया है, यहाँ देखें कि आधार के साथ बैंक को दोनों तरीके से कैसे जोड सकतें है.

(Offline) ऑफलाइन आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का तरीका

जो ग्राहक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते वे भी बहुत असानी से ऑफलाइन की सहायता से अपने आधार कार्ड को अपने बैंक के खाते से जोड़ सकते है. इसके लिए निचे दिए गये सुझावों पर ध्यान दें|

  • सबसे पहले अपने बैंक से या किसी सरकारी वेबसाइट से आधार कार्ड को बैंक से लिंकिंग करने वाला फार्म प्राप्त कर ले.
  • फार्म प्राप्त कर लेने के बाद आप उस फार्म को एक बार गौर से पढ़ ले. यह फार्म सभी बैंकों के लिए एक ही है.
  • इसके बाद फार्म में दिये गए रिक्त स्थानों को सावधानी से भरे.
  • इसमे आपके बैंक का नाम, बैंक की शाखा, बैंक अकाउंट नंबर, और आधार कार्ड संख्या भरनी होगी.
  • सभी डिटेल भर देने के बाद आपको अपने आधार की फोटो कॉपी लगाकर जमा करनी होगी.
  • इसके बाद अपने बैंक के कर्मचारी के पास जाकर इस आवेदन को जमा सर दे, जमा करते समय बैंक कर्मचारी आपसे आपका ओरिजिनल आधार कार्ड भी मांग सकता है.
  • आवश्यक जाँच-पड़ताल करने के बाद बैंक द्वारा आधार नम्‍बर लिंक कर दिया जायेगा तथा इसकी जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर पर एसएमएस द्वारा सूचित की जायेगी

(Online) ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का तरीका

अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से बैंक के खाते से जोड़ने के लिए आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • अगर आपके पास अपने बैंक की ऑनलाइन सुविधा है तो आप अपने बैंक की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन कर लेने के बाद बैंक के आफिसियल वेब पेज पर अपडेट आधार कार्ड डिटेल के विकल्प पर जाकर क्लिक करें.
  • अब एक नए पेज में आधार कार्ड सम्बन्धी सभी जानकारियाँ भरनी होती है. अतं लॉग इन के समय आधार कार्ड अपने सामने रखना बहुत जरूरी है, आधार सम्बन्धी सभी जानकारियों को इस पेज में भर देने के सबमिट पर क्लिक करें.
  • एक बार सबमिट कर देने के बाद आधार की साडी जानकारी बैंक के डेटाबेस में जमा हो जाती है, बैंक में जमा डिटेल की पुष्टिकरण बैंक द्वार की जाएगी, पुष्टिकरण की जानकारी ग्राहक को उसके मोबाइल या ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाती है.

इन आसान तरीकों को अपना कर के आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा  सकतें है

How to Link Aadhaar Card to SBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to ICICI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to HDFC Bank Online
How to Link Aadhaar Card to PNB Bank Online
How to Link Aadhaar Card to IDBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to UCO Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Citi Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Vijaya Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Dena Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Canara Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Andhra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Baroda Online
How to Link Aadhaar Card to Syndicate Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Allahabad Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Corporation Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Union Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to United Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Maharashtra Online
How to Link Aadhaar Card to Kotak Mahindra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Overseas Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Central Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Oriental Bank of Commerce Online