No Widgets found in the Sidebar

यदि आप भारत के उन नागरिको में से एक है जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है परन्तु आपके पास अपना पहचान पत्र नहीं है तो आज का हमारा यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है, क्यूंकि आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की आप मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) के लिए online या Offline कैसे अप्लाई कर सकते है और मतदाता पहचान पत्र के लिए जरुरी दस्तवेज (Documents) कौन-कौन से है| 

Voter Identity Card या मतदाता पहचान पत्र एक तरह का क़ानूनी (legal) डॉक्यूमेंट है जो कई जगह फोटो Address प्रूफ के लिए प्रयोग में लाया जाता है इसके साथ ही Voter ID Card के द्वारा आप समय समय पर होने वाले चुनावो में अपना कीमती वोट देके देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं | कई बार जानकारी न होने के कारण भी बहुत से लोग voter आइडेंटिटी कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पाते और कुछ लोग समय की कमी के चलते नया voter id कार्ड का आवेदन नहीं करते इसमें से जो भी आपकी वजह हो पर अब आपके पास कोई बहाना नहीं बचा की आप voter id कार्ड नहीं बनवाए क्यूंकि आज हम आपको २ तरीके बताएँगे जिनके द्वारा आप अपना voter id कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और वो हैं :

  • Online Voter ID कार्ड आवेदन
  • Offline Voter ID कार्ड आवेदन

इसके अलावा Voter ID कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से हैं और कहाँ आपको आवेदन पत्र जमन करना है इसकी पूरी जानकारी दी गयी है तो चलिए जानते है की आप Online या Offline Voter ID कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं |

क्यों है जरूरी मतदाता पहचान पत्र (Importance of Voter Id Card)

मतदाता पहचान पत्र यह मात्र एक पहचान पत्र नहीं है, यह अन्य उद्देश्यों के लिए भी उपयोग होता है, जैसे 

वोट डालने के लिए
एडरेस प्रूफ के लिए
बैंक में खाता खुलवाने के लिए
मोबाइल का प्रीपेड या पोस्टपेड कलेक्शन के लिए
कार या मोटरसाईकिल फाइनेंस के लिए
भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार कार्ड। आदि  

पहचान पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

पहचान पत्र रजिस्टेसन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आप इन दस्तावेजो को अपने पास तैयार कर ले जो पहचान पत्र अप्लाई करने के लिए जरुरी है|

आयु प्रमाण पत्र के रूप में लगने वाले दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल से मिला जन्म प्रमाण पत्र
  • अगर आप दसवीं पास हैं तो इसकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट जिसमें जन्म तिथि अंकित है, आयु प्रमाण पत्र के रूप में पेश किया जा सकता है।
  • कक्षा 8 की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि अंकित हो|
  • कक्षा 5 की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि अंकित हो|
  • भारतीय पासपोर्ट|
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड।

घर के पते के रूप में लगने वाले दस्तावेज

  • बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस की जारी की गई पासबुक|
  • राशन कार्ड|
  • भारतीय पासपोर्ट|
  • ड्राइविंग लाइसेंस|
  • इनकम टैक्स एसेसमेंट आर्डर|
  • अद्यतन किरायानामा (Rent Agreement)
  • लेटेस्ट पानी/बिजली/गैस कनेक्शन का बिल जिसमें स्वयं आवेदक या उसके परिवार का नाम अंकित हो|

ऑफलाइन पहचान पत्र कैसे बनवाए (How to Apply Voter ID Card Offline)

 

अगर आपके पास कोई कम्प्युटर नहीं है या फिर एसी सुविधा नहीं है जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर पाए तो आप पहचान पत्र बनाने के लिए अपने नजदीकी चुनाव आयोग के अधिकारी से संपर्क कर सकतें है। गाँव ओर शहरो मे सरकारी स्कूल के किसी टीचर को ही चुनाव आयोग का अधिकारी बना दिया जाता है, एसे मे आपको सरकारी स्कूलो के टीचर से संपर्क करना होगा।

पहचान पत्र नामांकन भारत के निवासियों के लिए मुफ्त और स्वैच्छिक है। आप भारत में कहीं भी, किसी भी स्थान पर पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहचान पत्र बनवाने के लिए आम तौर पर आपको 1 प्रमाण पत्र और 1 पते का प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है |

Read Also This: नया आधार कार्ड कैसे बनाए

1. यदि भारत का कोई नागरिक 18 साल पूरे कर लिए हों तो वह पहचान पत्र बनवा सकता है|

2. मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फॉर्म संख्या-6 का प्रयोग करें|

3. फॉर्म-6 के साथ 2 रंगीन अथवा श्याम-श्वेत (Blak & White) फोटो जमा करें|

4. जन्म प्रमाणपत्र (अर्थात् नगरपालिका/ नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र या मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या स्कूल/ कॉलेज द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र) की फोटो कॉपी जमा करें|

5. अपने पते का प्रमाण (अर्थात् बैंक/ डाकघर का मौजूदा पासबुक या राशन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस/ आयकर मूल्यांकन आदेश अथवा हाल का पानी/ टेलीफोन/ बिजली/ गैस कनेक्शन बिल जो या तो आवेदक के नाम से हो अथवा उसके माता-पिता के नाम से) की फोटो कॉपी अथवा डाक विभाग द्वारा आवेदक के नाम से दिए गए पते पर डाक की प्राप्ति अथवा वितरण के प्रमाण की फोटो कॉपी संलग्न करें।

6. अगर इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो पहले से वोटर लिस्ट में शामिल माता या पिता में से कोई एक अपने साइन के साथ उम्र का डिक्लेरेशन दे सकते हैं। यह डिक्लेरेशन एक निश्चित फॉर्मेट में होता है, जिसे फॉर्म के साथ सामिल किया जा सकता है।

अब आपने अपना फॉर्म-6 भर लिया है इसे कहाँ जमा करवाना है?

आवेदन पत्र कहाँ जमा करवाएँ  

1. यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हों तो अपना आवेदन पत्र यहाँ जमा करें:

⇒ उपायुक्त का कार्यालय (नगरपालिका/ नगर निगम कार्यालय)
⇒डाकघर
⇒पेट्रोल पंप पर लगी डाकपेटी
⇒ सरकारी स्कूल के टीचर को जिन्हे  चुनाव आयोग का अधिकारी बनाया गया हो|

2. यदि आप शहरी क्षेत्र से बाहर रहते हों तो आवेदन पत्र अपने जिले के निम्न कार्यालयों में जमा कर सकते हैं:

⇒ उप जिलाधिकारी का कार्यालय
⇒ राजस्व संभागीय अधिकारी (मतदाता पंजीकरण अधिकारी) का कार्यालय
⇒ तहसीलदार का कार्यालय (सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी)
⇒ सरकारी स्कूल के टीचर को जिन्हे  चुनाव आयोग का अधिकारी बनाया गया हो|

ऑनलाइन पहचान पत्र कैसे बनवाए (How to Apply Voter ID Card Online)

अगर आपके पास ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा Voter ID कार्ड बनवाने का समय नहीं है तो घबराए नहीं आप अपने पहचान पत्र के लिए Online भी आवेदन कर सकते हैं और यह प्रक्रिया आप अपने घर या ऑफिस कहीं से भी कर सकते हैं | निर्वाचन आयोग ने भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। यहां से आप आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसे आप फार्म डाउनलोड कर सरकारी कार्यालय में जमा करवाने जैसा झन्जटो से भी आसानी से बच सकते है| यहां आपको ऑनलाइन फार्म उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें आप सीधे पूछी गई जानकारी भरकर यहीं पर सब्मिट कर सकते हैं। Online Voter ID कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे

Read Also This: पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए

Step 1: सबसे पहले राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे nvsp.in

Step 2: यहाँ आपको सबसे पहले Login/Register करना होगा | Login होने के बाद आपको फॉर्म पर क्लिक करना है 

Step 3: यह फॉर्म 6 अलग अलग हिस्सों में बटा है जिसमे सबसे पहले आपको यह आपको अपने राज्य, जिला, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र की जानकारी देनी होगी |

Step 4: अगले भाग में आपको “आज्ञापक विशिष्‍टियां” भरनी है जिसमे आपको अपना नाम, रिश्तेदार का नाम, रिश्तेदार से नाता, जन्म  तिथि, लिंग आदि |

Step 5: तीसरे भाग में आपको अपना घर का पता भरना है और इससे अगले भाग में आपको स्थायी पता भरना है| अगर स्थायी पता अलग है तो 

Step 6: इससे अगले भाग में “नि:शक्‍तता (यदि कोई हो)” तथा अपनी ईमेल id और फ़ोन नंबर भरे |

Step 7: अगले भाग में आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे की अपना फोटोग्राफ, आयु प्रमाणपत्र, पता प्रमाण पत्र आदि |

Step 8: और अतं में डिक्लेरेशन (घोषणा) करके भेजे बटन पर क्लिक करे आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे आपको Application संख्या मिलेगी जिससे आप बाद मे अपना पहचान पत्र ट्रैक कर सकते हैं की पहचान पत्र बना है या नहीं |

Step 9: पहचान पत्र भरने के बाद आपके क्षेत्र के BLO आपके घर वेरिफिकेशन उद्देश्य से आयेंगे और फिर आपका पहचान पत्र आपके घर कुछ ही दिनों में डाक द्वारा आ जाएगा |

Note: आवेदक यहाँ से Application संख्या के द्वारा अपने पहचान पत्र को ट्रैक कर सकते हैं Application Status 

ऑनलाइन फार्म सब्मिट करने के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारी आपके बताए पते पर वेरिफिकेशन के लिए आएगा। निर्वाचन अधिकारी आपकी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच करेगा और सही पाए जाने पर आपको एक रसीद प्राप्त होगी। इसके बाद आपको निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर आईडी कार्ड बन जाने की जानकारी दी जाएगी और पहचान पत्र आपके घर डाक द्वारा इसे प्राप्त कर सकते हैं आप अपना नाम भी मतदाता सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं।

कैसे जानेंआपका नाम वोटर सूची में है या नहीं

इन 2 आसान से स्टेप के जरिए आप जांच सकते हैं कि आपका नाम चुनावी सूची में है या नहीं।

1. नेशनल वोटर सर्विसेज़ पोर्टल के पेज पर जाएं। यहाँ से

2. यहां जाकर आप देखेंगे की आप यहाँ दो तरीके से जांच पड़ताल कर सकते हैं। पहला विवरण द्वारा खोजें, दूसरा पहचान पत्र क्र॰ (EPIC) द्वारा खोजे, EPIC नंबर वोटर आईडी कार्ड पर मोटे अक्षरों में लिखा रहता है। अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें.

पहले (विवरण द्वारा खोजें) अपना नाम Voter List में इस तरह सर्च कर सकते हैं.

  • अपना पूरा नाम यहां लिखें
  • अपने पिता/पति का नाम टाइप करें
  • अपने लिंग का चुनाव करें.
  • आप अपने उम्र या जन्म तिथि की जानकारी दें.
  • इसके बाद अपने राज्य का चयन करें
  • इससे नीचे अपने जिले का चयन करें
  • इसके बाद आप अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें
  • इसके बाद नीचे के बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही लिखें
  • ये सभी जानकारी देने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी विकल्प देखने के बाद अपने नाम पर क्लिक करें.
  • कुल परिणाम में से आप अपना चुनाव करके व्यू डीटेल्स पर क्लिक करें.
  • आपकी सारी डीटेल्स नई टैब में आपके सामने खुल जायेगी.
  • इसके बाद आपको नीचे मतदाता सूचना प्रिंट करें ऑप्शन दिखेगा.
  • इस पर क्लिक करते ही आपका पहचान पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

दूसरे (पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज) अपना नाम Voter List में इस तरह सर्च कर सकते हैं.

  • एनवीएसपी इलेक्टोरल सर्च पेज पर जाएं। यहाँ से
  • सर्च बाई EPIC नंबर पर टैप करें
  • यहां अपना EPIC नंबर डालें।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में अपना राज्य चुनें।
  • तस्वीर में दिख रहा कोड भरें।
  • इसके बाद सर्च पर टैप कर दें।

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो सर्च बटन के नीचे दिख जाएगा। अगर कुछ भी नहीं दिखता है तो बहुत संभावना है कि आपका नाम वोटर सूची से गायब है।

यदि आपको अपनी डीटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचना नहीं दिखती तो आप निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर सकते हैं.

हम उम्मीद करते है, कि आप सभी ने हमारे लिखी हुई पोस्ट पूरे ध्यान से और पूरी पढ़ी होगी, अगर नहीं पढ़ी हो तो एक बार पहले पोस्ट पढ़ें, और अगर फिर आपको कहीं लगे कि यह बात ऐसे नहीं ऐसे होनी चाहिए थी, तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं धन्यवाद।