राशन कार्ड क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है?
राशन कार्ड एक दस्तावेज है जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित दर की दुकानों के आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए प्रयोजन से राज्य सरकार के आदेश से प्राधिकार से जारी किया जाता है। राज्य सरकार गरीबी रेखा के ऊपर, गरीबी रेखा के नीचे और अन्तोदय परिवारों के लिए विशिष्ट राशन कार्ड जारी करती है और राशन कार्डों की समय समय पर समीक्षा एवं जांच करती है।
राशन कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे आसान विकल्प है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं होता उन्हें कई परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। राशन कार्ड खासतौर पर उन लोगों की जरूरत होती है जिनके पास पहचान का अन्य कोई विकल्प नहीं होता है। राशन कार्ड होने के बाद आपके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफिन कनेक्शन, एलपीजी-पीएनजी गैस कनेक्शन तथा वोटर आईडी बनवाना आसान हो जाता है।
कितने प्रकार के होते है राशन कार्ड
राशन कार्ड आवेकद की इनकम के आधार पर तीन तरह के राशन कार्ड बनते हैं। बीपीएस और अंत्योदय राशन कार्ड अत्यधिक गरीब वालों लोगो के लिए बनता है। जबकि एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर और बीपील राशन कार्ड गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वालों लोगों के लिए बनता है। इनकों राज्यों के हिसाब से पीले, गुलाबी, हरे और सफेद आदि रंगों में बनाया जाता है। वहीं ब्लू राशन कार्ड केरासिन लेने के लिए बनता है। यह यूनिफॉर्म कलर है जो देश के सभी राज्यों में फॉलो किया जाता है।
राशन कार्ड के उपयोग
हम सभी ये भली भांति जानते है की राशन कार्ड का उपयोग न केवल खाद्य सामान कम दाम पर लेने के लिए किया जाता है अपितु राशन कार्ड बहुत से जगहों पर भी उपयोग होता है जैसे की
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए
- स्कूल कॉलेज में
- कोर्ट कचहरी में
- पहचान पत्र बनवाने के लिए
- सिम कार्ड खरीदने के लिए
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
- पासपोर्ट बनवाने के लिए
- LPG कनेक्शन के लिए
तथा सरकारी व् गैर सरकारी संस्थानों में भी कई बार इसकी आवश्यकता होती है|
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने राज्य की खाद्य सुरक्षा की वेब साईट पर जाएँ
- जैसे की आप अगर दिल्ली में आवेदन करते है तो आप को www.nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा.
- अब आप Apply Online पर क्लिक करें और उसके बाद अपने परिवार के सदस्यों से संबंधित जानकारी भरें.
- परिवार के मुखिया का 12 अंको वाला आधार कार्ड नंबर डालें.
- उसके बाद जन्मतिथि व फ़ोन नंबर भरें.
- अब आपने सभी प्रकार की जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन के बाद दिए गए Reference नंबर को सभाल कर रखें.
राशन कार्ड के आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस जांचा जा सकता है जिसके लिए आपको सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Application Related Detail या स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकतें है.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
राशन कार्ड को स्थायी राशन कार्ड या घरेलु उपभोक्ता कार्ड भी कहा जाता है, यदि आप अपने राज्य सरकार से राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो आपको आवेदन पत्र के साथ निम्न द्क्तावेजों में से किसी को भी उन्हें प्रदान करना होगा.
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राशन कार्ड फार्म यहाँ से Download करें : http://nfs.delhi.gov.in/ForDownload/ApplicationForm.pdf
- वोटर आईडी
- परिवार के मुखिया के नाम पर बिजली का बिल
- सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग/जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये पानी का बिल
- परिवार रजिस्टर में उल्लेखनीय नाम की प्रति
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि
- टेलिफोन का बिल
- और कोई भी दस्तावेज जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हो.
नए राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन पत्र
- परिवार के मुखिया के दो फोटो जो की गजेटेड आफिसर, विधायक अथवा पार्षद से अटेस्टेड हो.
- पुराना राशन कार्ड और यदि पुराना राशन कार्ड न हो तो SDM/Notary Public/Oath Commissioner द्वारा प्रमाणित एफिडेविट.
- निम्न में से कोई एक दस्तावेज-
= वोटर आईडी
= घर के मुखिया के नाम पर बिजली बिल/पानी का बिल/बैंक पासबुक
= परिवार के मुखिया के नाम रजिस्ट्री डीड, मुखत्यारनमा व हॉउस टैक्स की रसीदें.
= किराएदार की स्थिति में घर के मालिक से NOC व उसके राशन कार्ड की कापी और किराए की रसीदें.
राशन कार्ड कितने दिनों में बनता है
- नए राशन कार्ड के लिए 45 दिन
- Food Card समर्पण के लिए उसी दिन
- किसी परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए 10 दिन
- नया नाम जोड़ने के लिए 10 दिन
- निवास स्थान का पता बदलने के लिए 10 दिन.
ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे प्राप्त करें
ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे प्राप्त करें
पहचान पत्र कैसे प्राप्त करें