Aadhaar Card Online Appointment की पूरी जानकारी – जैसा की हम सभी जानते हैं की आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज बन गया है, और बहुत से सरकारी व गैर सरकारी जगह इसकी जरुरत पड़ती है | अत: हमारे पास हमारा आधार कार्ड होना अनिवार्य और साथ ही हमारी यह भी जिम्मेदारी है की आधार कार्ड में हमारी सही जानकारी हो चाहे वो हमारा नाम, पता, फोटो, ईमेल ID या फ़ोन नंबर ही क्यूँ न हो |
अगर आप भी उन लोगो में से एक हैं जो अपना नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर अपने आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं, परन्तु आपके पास अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली से समय नहीं निकाल पा रहा है की आप आधार कार्ड ऑफिस जाए और बार बार चक्कर लगाये तो या फिर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर लम्बी कतार में खड़े हो सके, तो आप यह जानके ख़ुशी होगी की अब आप घर बैठे अपने लिए नए आधार या पुराने आधार कार्ड में बदलाव के लिए aadhaar card online appointment ले सकते हैं |
यदि आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लेते हैं तो आपको लम्बी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बस जो समय आपने चुना है उस समय आधार कार्ड सेण्टर जाकर अपने डॉक्यूमेंट और फॉर्म देना होगा और उसके साथ ही अपनी बायो मीट्रिक डिटेल्स भी देनी होगी और उसके बाद आपका काम हो गया | इससे आपका बहुत सा समय बचेगा तो चलिए जाते हैं की आप कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं |
आप कैसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है आपने नए आधार कार्ड के लिए
अगर आपको अपने आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट लेनी है तो आपको आधार सेन्टर मे जाकर के लम्बी कतार में घंटो खडे रहने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि अब आप अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ले सकते है वो भी बड़ी आसानी से बस आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपनी जानकारी देनी है
- सब से पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये http://appointments.uidai.gov.in/
- अब आप अपनी स्टेट का चयन करे
- अब अगले कॉलम में District/City चयन करे
- अब आप अपना एरिया का चयन करे
- अब आप Search बटन पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर का अपॉइंटमेंट फॉर्म खुल गया है अब आप इसमें अपनी ई-मेल अईडी, कांटेक्ट नंबर, स्टेट, सिटी डाले और अपने आस पास के आधार सेन्टर का पता डालें अब आपको जिस तारीख, जिस समय जाना हो वो समय और तारीख उसमे डालें अब आप “Fix Appointment” बटन पर क्लिक करें आपकी अपॉइंटमेंट पक्की हो गई है.
अब आपको अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप का एक प्रिंट आउट लेकर आपने अपने दिए हुए समय पर आधार सेन्टर पर जाएँ और आपने साथ सभी जरुरी दस्तावेज़ (Document) अवस्य ले कर जाए जैसे की Date of Birth Certificate, Address Proof. अगर आपको अपॉइंटमेंट बुक करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ भी सकते हैं या UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर क्लिक करें |