No Widgets found in the Sidebar

क्या आप अपना Passport बनवाना चाहतें है तो हम आज आपको बताने जा रहें है की आप अपना Passport Online कैसे Apply कर सकतें है.

क्या आप पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है? अगर हाँ तो आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है, जैसा की आप जानते है की पासपोर्ट हम लोगों को एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए मदद करता है. पासपोर्ट बनवाना पहले बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना तो मानो आम था, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ये सुविधाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है

अगर आप किसी एजेंट की मदद के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए सुझावों को पढ़ें, क्योंकि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है.

स्टेप 1. लॉग इन कैसे करें

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ: http://passportindia.gov.in
  • होम पेज को ओपन कर अप्लाई पर क्लिक करे.
  • अगर आप फर्स्ट टाइम अप्लाई कर रहे है तो सबसे पहले आपको रजिस्टर कर अपना अकाउंट क्रिएट करे
  • उसके बाद रजिस्टर पे क्लिक करे.
  • आपका रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगया जिसमे यूजर ID और Password डाले.
  • अब अपना नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ और ई मेल अ.इ.डी डालें.
  • अपना ई मेल अ.इ.डी चूसे कर लॉग इन करे.
  • अगर आपका ई मेल अ.इ.डी चुन नहीं रहा है तो पासवर्ड स्पेसिफ्य कर कांफोर्म करे.
  • फॉरगेट पासवर्ड में जाकर के हिंट क्वेश्चन का आंसर दे.
  • फिर अपना पासवर्ड को कांफोर्म कर अपना ई मेल अ.इ.डी को लॉगइन करे.

स्टेप 2. एप्लीकेशन चूसे कैसे करें

अपना ई मेल अ.इ.डी को लॉग इन कर एप्लीकेशन के होम पेज को ओपन करे.

  • अब आप अप्लाई के लिए फॉर्म चूसे कर सकते हैं.
  • फ्रेश पासपोर्ट/रेइस्सुए पासपोर्ट
  • डिप्लोमेटिक पासपोर्ट/ऑफिसियल पासपोर्ट
  • आइडेंटिटी सर्टिफिकेट
  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेटअब आप फ्रेश पासपोर्ट/रेइस्सुए पासपोर्ट पर क्लिक कर उसके नेक्स्ट स्टेप को फिल उप करे.

स्टेप 3. एप्लीकेशन फॉर्म कैसे फिल्ल उप करे

एप्लीकेशन फॉर्म आप तवो मेथड से फिल उप कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन

Offline: अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चूसे करते है तो सबसे पहले डाउनलोड ई-फॉर्म पे क्लिक करे.

  • फ्र्रेश/रेइस्सुए
  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमेटिक पासपोर्ट/ऑफिसियल
  • आइडेंटिटी सर्टिफिकेट
  • फिर डाउनलोड ई-फॉर्म के लिंक पे क्लिक करे
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को फिल उप करे
  • अपलोड ई-फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके फिल्ल्ड एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Online: अगर आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल उप करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म पे क्लिक करे
  • अब पासपोर्ट टाइप का पेज क्रेअत होगा जिसमे आप चूसे कर सकते है
  • फ्रेश/रेइस्सुए
  • नार्मल और तत्काल
  • अब राईट साइड में कार्नर पे Next बटन पे क्लिक करे
  • अब एप्लीकेशन डिटेल्स, फॅमिली डिटेल्स, तत्कालीन पता, तत्कालीन पता 1, तत्कालीन पता 2, इमरजेंसी कांटेक्ट रेफरेंस, प्रीवियस पासपोर्ट, सेल्फ डिक्लेरेशन को अपने एप्लीकेशन में फिल उप करे
  • अब निचे दिए गए Submit बटन पे क्लिक करे

स्टेप 4. पैय बुक कैसे करे:

  • सबसे पहले एप्लीकेशन होम पेज पर जाए और View Saved/Submitted
  • अब आप पहले एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट किये थे वो पेज खुलेगा जिसमे ARN, फाइल नंबर, एप्लीकेशन नाम, अपॉइंटमेंट डेट और सबमिशन नंबर दिया रहेगा.
  • ARN को सेलेक्ट करकर भरें
  • फिर निचे दिए गए आप्शन को चुने करे
  • रेत्रिएवे पर्तिअल्ल्य फिल्लेद फॉर्म
  • पैय एंड स्चेदुले अपॉइंटमेंट
  • प्रिंट एप्लीकेशन रिसीप्ट
  • प्रिंट सबमिट फॉर्म
  • ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस
  • ट्रैक पेमेंट स्टेटस
  • पेमेंट रिसीप्ट
  • अपलोड सुप्पोर्तिंग डाक्यूमेंट्स
  • अपॉइंटमेंट हिस्ट्री
  • अब पैय और स्चेदुले अपॉइंटमेंट पर क्लिक करे
  • फिर पेमेंट मोड को चूसे करे की आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है या ऑफलाइन

Online payment kaise kare:- ऑनलाइन पेमेंट आप इन्टरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं

  • Challan se payment kaise kare:-  चालान पेमेंट अप्प SBI में या फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर के चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
  • आप SBI Bank की ब्रांच में कैश देकर चाललं कटवाए जो चाललं आपको 3 घंटे में गेनेरत करेगा.
  • इस चालान की वैलिडिटी 85 दिन होगी.
  • चालान की रिसीविंग कॉपी बैंक से ले ले.
  • बैंक 2 दिन के बाद ARN का डिटेल्स वेरीफाई कर आपका चालान दे देगा.
  • इस तरह से आपका चालान पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा.
  • इसके अलावा आप पासपोर्ट सेवा कन्दरा से भी पेमेंट कर सकते है.
  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र के अपॉइंटमेंट का डेट डाले.
  • अब आपका एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दिखने लगेगा.
  • उसमे PSK की तारीख डाले.
  • अब डिस्प्ले पर दिए गए कोड को इंटर करे, फिर राईट कार्नर पे नेक्स्ट बटन को क्लिक करे.
  • अब तत्काल अपॉइंटमेंट कोटा को सेलेक्ट करे.
  • फिर Pay and Book the Appointment आएगा.
  • अब न्यू पेज में आपका डिटेल्स दिखेगा जिसमे एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर, नाम, डेट, फी पेड, कांटेक्ट नंबर दिया रहेगा.
  • सभी डिटेल्स को अछि तरह देख कर राईट साइड में कार्नर के बटन पर क्लिक कर अपॉइंटमेंट पेमेंट और बुकिंग करे.

स्टेप 5. ARN रिसीप्ट का प्रिंट कैसे करे

सबसे पहले ARN, टाइप ऑफ़ एप्लीकेशन, नाम, प्लेस एंड डेट ऑफ़ बिर्थ, जेंडर एंड मरिटल स्टेटस, टाइप एम्प्लॉयमेंट, पिता का नाम, तत्कालीन पता दिए गए सभी डिटेल्स को अछि तरह से देख ले.

  • अपने डिटेल्स को देखने के बाद राईट कार्नर पर Print Application Receipt पर क्लिक करे.
  • उसके बाद में आपको एप्लीकेशन डिटेल्स, पेमेंट डिटेल्स देखाई देगा.
  • अब आपको राईट साइड के कार्नर पे तवो बार कोड दिखाई देगा, जिसे रिसीप्ट कर ले.
  • इस तरह आपका PSK डाक्यूमेंट्स का एक ओरिजिनल कॉपी एंड एक फोटो कॉपी बनेगा.
  • अब आप फोटो कॉपी को प्रिंट आउट कर निकाल ले.

आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी।

अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कि अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगना चाहिए। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा