No Widgets found in the Sidebar

Link Aadhaar Card to Punjab National Bank 2021 in Hindi – अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक है और आपने अभी तक अपना बैंक अकाउंट अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करा है तो में आपको यहाँ यह बताना चाहूँगा की भारत सरकार ने आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और यदि आप अपना PNB Account Aadhaar Card से लिंक नहीं करते हैं तो आपकी बैंक से सम्बंधित सभी जरुरी सेवाए रोक दी जायेगी | नए नियमों की मानें तो सभी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो जाने चाहिए। नही तो आपके बैंक का खाता बंद भी हो सकता है |

आज के इस लेख में हम आपको आपके PNB बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के 4 बहुत ही आसान तरीके बताने जा रहें है| जिसके लिए आपको किसी और से सहायता लेनेकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप स्वयं ही घर बैठे अपना आधार कार्ड पंजाब नेशनल बैंक से लिंक कर पायेंगे, जो चार तरीके हम बताने जा रहे हैं वो इस प्रकार है;-

आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करे.
आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से ऑफलाइन कैसे लिंक करे.
एटीएम (ATM) से आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से कैसे लिंक करे.
SMS से आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से कैसे लिंक करे.

ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाए

ज्‍यादातर लोग बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने के पीछे सिर्फ गैस सब्सिडी हासिल करने को ही कारण मानते हैं। लेकिन वास्‍तव में इसके दूसरे भी कई फायदे हैं। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर आप ई बैंकिंग की मदद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी भर सकते हैं। इसके अलावा एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकतें है। साथ ही साथ पीडीएस, स्कॉलरशिप, मनरेगा के अलावा तमाम सरकारी स्कीम्स का फायदा भी आप उठा सकतें है।

आधार कार्ड को PNB बैंक से ऑनलाइन कैसे लिंक करे (How to Link Aadhaar Card to PNB Bank Account Online in Hindi)

अगर आपके पास PNB बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है तो आप घर पर बेठे-बेठे ही अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकतें है, जिसके लिए आपको निचे बताये हुए चरणों को फॉलो करना होगा |

  1. सबसे पहले PNB बैंक की वेबसाइट पर जाएँ: PNB Net Banking
  2. अब दिए हुए बॉक्स में अपना USER Name या User ID डाले और उससे अगले बॉक्स में अपना पासवर्ड भरें |
  3. अब आपको PNB अकाउंट में लॉग इन हो गए हैं |
  4. अब आप My Account टैब पर क्लिक करें
  5. अब आप Link Your Aadhar Card पर क्लिक करें
  6. अब आपको अपने बैंक खाते का नंबर सेलेक्ट करना है
  7. अब आपको अपना आधार नंबर डालना है
  8. अब आपको Submit बटन पर क्लिक करें
  9. अब PNB बैंक आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के बाद आपको PNB बैंक द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक sms भेजेगी की आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो गया है|

ऑफलाइन आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से कैसे लिंक करे how to link aadhar card with Punjab national bank account

अगर आपके पास PNB बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं है, तो आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप बड़ी ही आसानी बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकतें है| इसके लिए आपको PNB आधार लिंकिंग फॉर्म को डाउनलोड करन होगा या यह फॉर्म आपको बैंक में भी मिल जायेगा|

  1. अब आपको फॉर्म को सही से भरना होगा
  2. फॉर्म में आपको अपना खाता नंबर, अपना नाम, घर का पता, आधार कार्ड नंबर भरना होगा
  3. अब आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ लगानी होगी
  4. अब आपको अपनी ब्रांच में जाकर जहाँ आपका अकाउंट है यह फॉर्म जमा करना होगा
  5. आपको अपने साथ अपना ओरिजनल आधार कार्ड भी ले जाना होगा बैंक कर्मचारी द्वारा माँगा जा सकता है
  6. अब सब जाँच परताल हो जाने के बाद आप अपने आधार की फोटो कॉपी पर अपना हस्ताक्षर जरुर करें

एटीएम (ATM) से आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से कैसे लिंक करे

  1. अपने नजदीकी PNB एटीएम पर जाए
  2. ATM मशीन में अपना ATM कार्ड और PIN डालें
  3. उपलब्ध मेन्यू में “Service – Registrations” पर क्लिक करें
  4. फिर “Aadhaar Registration” पर क्लिक करें
  5. “Account type (Savings) ” चुनें
  6. इसके बाद अपना “आधार नम्बर” डालें
  7. आपसे एक बार पुनः अपका आधार नम्बर डालने को कहा जाएगा
  8. इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाएगा

इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक अकाउंट के साथ लिंक होने की पुष्टि के लिए संदेश प्राप्त होगा। यदि आपका मोबाइल बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आपको उसके लिए भी संदेश मिल जाएगा।

SMS से आधार कार्ड को PNB बैंक खाते से कैसे लिंक करे

अभी Punjab National Bank  (PNB) ने अपने खाता धारको के लिए SMS के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है| पर आने वाले समय में Punjab National Bank  ये सुविधा अपने खाता धारको को मुहिया करायेगा तो हम आपको जरुर सूचित करेंगें|

हम उम्मीद करते है, कि आप सभी ने हमारे लिखी हुई पोस्ट पूरे ध्यान से और पूरी पढ़ी होगी, अगर नहीं पढ़ी हो तो एक बार पहले पोस्ट पढ़ें, और अगर फिर आपको कहीं लगे कि यह बात ऐसे नहीं ऐसे होनी चाहिए थी, तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं धन्यवाद।

How to Link Aadhaar Card to SBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to ICICI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to HDFC Bank Online
How to Link Aadhaar Card to PNB Bank Online
How to Link Aadhaar Card to IDBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to UCO Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Citi Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Vijaya Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Dena Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Canara Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Andhra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Baroda Online
How to Link Aadhaar Card to Syndicate Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Allahabad Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Corporation Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Union Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to United Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Maharashtra Online
How to Link Aadhaar Card to Kotak Mahindra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Overseas Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Central Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Oriental Bank of Commerce Online