No Widgets found in the Sidebar

रिलायंस जिओ एजीएम में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्टफोन जिओ फोने लौन्च कर दिया| फोन सभी भारतीय भाषाओ को सपोर्ट करता है| जिओ फोने 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है| जिओ फोन को भाषा अनेक भारत अनेक टैगलाइन के साथ लौन्च किया गया है| जिओ फीचर फोने की कीमत केवल 0 रुपए है, यानि की आपको 1500 रुपए जमा करने होंगे जो आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएगे| यानि देखा जाए तो रिलायंस जिओ का यह फोन एक तरह से बिलकुल मुफ्त मिलेगा|

रिलायंस जिओ फोन की बेहतरीन खूबियाँ

1. फ्री HD Voice कॉल (Local + STD)
2. फ्री Roaming
3. फ्री SMS
4. फ्री Video कॉल ( Long Press कॉल बटन )
5. Camera ( 2 MP + VGA )
6. Storage ( 4 GB internal + 128 GB expandable) & 512 MB RAM
7. 2000 MHz battery
8. 2.4” Display

अब आवाज़ करेगी चमत्कार

अब अपनी आवाज़ से पूरे फ़ोन को Use करे
1. कॉल लगाए
2. SMS करे
3. कोई भी Application Open करें
4. Play Songs on Jio Music
5. Play Movies on Jio Cinema
6. Play Live Jio TV with 7days Catch up

अपनी भाषा का मज़ा ही कुछ और है
22 Indian language Support

आपका अपना सिनेमाघर

Jio Phone को अपने किसी भी TV, LCD या LED से connect करें और Jio TV, Jio Cinema का मज़ा अपने TV पर पाएं।।

अब सब करें डाटागिरी

Press *0* key to Search on Internet

आपका अपना travel guide

GPS Enabled Phone
Long press 5 for SOS Feature

मुकेश अंबानी ने कहा की 15 अगस्त से सभी फीचर फोन ऊजर को डिजिटल फ्रीडम मिलेगी| यह सभी फीचर  फोन यूजर को अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा| मुकेश अंबानी ने आगे बताया की देश में अभी-भी दूरदराज के इलाको में केबल नहीं पहुचा है| नए जिओ फोन से किसी भी तरह के टीवी, एलसीडी, लईडी से बड़ी ही असानी से कनेक्ट कर कर सकते है| और जिओ फोन से Jio Cinema  का मज़ा अपने TV पर पाएं।

रिलायंस जिओ फोन की विशेषताएँ

Features Specification
Display Size 2.4 Inch
Voice Command Yes
Ram 512 MB Ram
Camera 2 MP
Bluetooth Yes
Memory Card Up to 4GB
Front Camera No
Wifi No
Price Rs. 1500/-
No. of Sim 1
Torch Yes
Apps All Jio Apps, Facebook & Mann ki Baat