पंजाब बेरोजगारी भत्ता 2019 online रजिस्ट्रेशन | पंजाब बेरोजगारी भत्ता online application फॉर्म | PUNJAB बेरोजगारी भत्ता योजना | PUNJAB बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म |
अगर आप पंजाब के उन पढ़े लिखे युवाओ में से एक है जिन्हें अभी तक किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं मिला है चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी तो पंजाब सरकार 2019 में आपके लिए पंजाब बेरोजगारी भत्ता योजना लाई है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पंजाब सरकार द्वारा लांच की गई आधिकारीक website पर online रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने documents की जानकारी भी इस वेबसाइट पर देनी होगी | PUNJAB Berojgar Bhatta Scheme के लिए केवल बेरोजगार होना ही आवश्यक नहीं है और हर कोई इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है | पंजाब बेरोजगारी भत्ता के लिए online रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व यहाँ दी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके बाद ही अप्लाई करे यदि आप कोई जानकारी गलत भर देते हैं तो आपको इस योजना को लाभ नहीं मिलेगा |
आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे की आप पंजाब बेरोजगारी भत्ता के लिए online कैसे आवेदन कर सकते हैं और आपको किन किन documents की आवश्यकता पड़ेगी और कौन से नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं तथा इस योजना में आवेदक को कितनी धन राशी प्राप्त होगी तो चलिए शुरू करते हैं पंजाब बेरोजगारी भत्ता की पूरी जानकारी हिंदी में |
PUNJAB Berojgari Bhatta पात्रता सूची (Eligibility Criteria)
बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व हमें ये जानना आवश्यक है की कौन कौन इस योजना का लाभ ले सकता है या PUNJAB बेरोजगारी भत्ता के लिए क्या पात्रता है, यदि आप इन सभी शर्तो या पात्रता पर खरे उतरते हैं तभी अप्लाई कर सकते हैं अन्यथा नहीं |
बेरोजगार: जैसा की ये योजना बेरोजगार युवाओ के लिए है तो आपका बेरोजगार होना आवश्यक है |
निवासी: सर्वप्रथम आपको पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए किसी अन्य राज्य के निवासी इस योजना के लिए apply नहीं कर सकते |
आयु सीमा: इस योजना के लिए आपकी आयु सीमा 21 – 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
शेक्षिक योग्यता: इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम इंटर या 12 पास होना अनिवार्य है यदि आपके पास स्नातक या और भी डिग्री है तो ये आपके लिए ही अच्छा है आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
आय: आपके परिवार के सभी श्रुतो से कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |
PUNJAB Berojgari Bhatta के लिए जरुरी कागजात की सूचि (List of Important Documents)
अगर आप पंजाब बेरोजगारी भत्ता की पात्रता पे खरे उतरते हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं पर उससे पहले इन जरुरी कागजात को अपने साथ रखे |
पहचान पत्र: आपके पास अपना आधार कार्ड / पहचान पत्र होना चाहिए |
मोबाइल नंबर: आपके पास चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जो पहले से रजिस्टर्ड न हो अगर मोबाइल नंबर पहले रजिस्टर्ड है तो आप इस नंबर से अप्लाई नहीं कर सकेंगे |
Email ID: आपके पास अपनी खुद की एक ईमेल id होना भी जरुरी है |
जाती प्रमाण पत्र: यदि आप SC / ST / OBC से सम्बंधित है तो अपना जाती प्रमाण पत्र भी अपने साथ रखे
पंजाब बेरोजगारी भत्ता Application Registration Form

आप पंजाब बेरोजगारी भत्ता के लिए application फॉर्म online पंजाब की आधिकारी वेबसाइट पर ही प्राप्त कर सकते हैं बेरोजगारी भत्ता के आधिकारिक वेबसाइट है : hargharcaptain.com आप इस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसकी जानकारी निचे दी गयी है |
पंजाब बेरोजगारी भत्ता 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
जैसा की आप पात्रता सूचि पर खरे उतरे हैं और अपने दस्तावेज भी अपने पास रख लिए हैं तो अब केवल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शेष रह जाती है रजिस्ट्रेशन करने के लिए निमन चरणों को follow करें
चरण 1: सबसे पहले पंजाब सरकार की सक्षम युवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें जिसका लिंक यहाँ भी दिया गया है hargharcaptain.com
चरण 2: होम पेज खुलने पर आपको सबसे पहले “Register” के लिंक पर क्लिक करना है |
चरण 3: फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ठीक ठीक भरे जैसे की आपका नाम, घर का पता education क्वालिफिकेशन आदि |
चरण 4: सभी जानकारी भरने के बाद “Submit and Proceed” बटन होगा उसपे क्लिक करें |
चरण 5: जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर आ जाएगा आप चाहे तो अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट भी निकल सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं
पंजाब बेरोजगारी भत्ता में कितनी धनराशी प्राप्त होगी
जैसा की आप पंजाब बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म भर चुके है और अब जानना चाहेंगे की इस योजना के तेहत राज्य सरकार आपको कितनी धनराशी या रुपये देगी तो बता दें यह धनराशी 2500 रुपये प्रतिमाह तय हुई है |
उम्मीद करता हूँ की आज का ये लेख आपको PUNJABBerojgari Bhatta की पूरी जानकारी देने में सफल रहा होगा अगर आपके मन में कोई प्रशन या सुझाव है तो हमें comment box में बताये |