RTE 25 UP Admission Form in Hindi, RTE Uttar Pradesh Registration Form, How to Apply for RTE UP Online in Hindi उत्तर प्रदेश आरटीई 2020 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, आरटीई यूपी प्रवेश 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज, RTE UP Result
RTE UP Admission 2020 in Hindi: आप सभी शायद RTE UP से अवगत होंगे की इस योजना के तहत आपका बच्चा उत्तर प्रदेश कें निजी (प्राइवेट) विद्यालयों में मुफ्त basic शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं अगर यदि आप इस योजना के बारे में नहीं भी जानते है तो घबराए नहीं आज के लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे ऑनलाइन आरटीई up के लिए आवेदन कर सकते हैं और फॉर्म कहाँ से कैसे और कब मिलेंगे और आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं जो आपको फॉर्म जमा करवाते वक़्त संलगन करने होंगे | यह लेख थोडा सा समय ज्यादा ले सकता है परन्तु इस पढने के बाद आपके बच्चे का भविष्य सुधार सकते हैं तो ध्यान पूर्वक पढ़े और समय रहते ही अपने सारे कागज पुरे कर लें जो आज के इस लेख हम आपको बताएँगे |
RTE की फुल फॉर्म क्या है और इसके लाभ?
RTE की फुल फॉर्म है Right to Education यह वर्ष 2010 में लागु हुई थी और जब से ही प्रदेश में बहुत से लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं परन्तु आज भी प्रदेश के बहुत सारे लोग हैं जिन्हें इस योजना के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है और जिन्हें है तो पूरी जानकारी नहीं जिस कारण RTE UP के लिए एडमिशन फॉर्म कम आते हैं और उसमे से भी बहुत से लोगो का फॉर्म रिजेक्ट विभिन्न कारणों से हो जाता है परन्तु आज का लेख पढने के बाद आप अपना फॉर्म ध्यान पूर्वक भर सकेंगे और संभावित गलतियों से बच ताकि आपका बच्चा basic शिक्षा अछे निजी स्कूल से ग्रहण कर सके |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की प्रदेश में सभी निजी स्कूल २५% सीट्स आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए रिज़र्व करें ताकि सभी को अच्छी व सामान शिक्षा बिना किसी भेदभाव के मिल सके |
इस योजना के तहत यदि आपके बच्चे का नाम किसी विद्यालय में आ जाता है तो आपका बच्चा कक्षा 8 तक विद्यालय में मुफ्त पढ़ेगा और उसे विद्यालय को किसी भी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना जिसमे पुस्तके भी शामिल हैं | तो अब आप समझ सकते हैं की इस योजना में भाग लेना कितना जरुरी है और क्यूँ लोग इसके लिए भारी संख्या में अब फॉर्म भरना चालु कर चुके हैं |तो अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए तथा basic शिक्षा के लिए RTE UP एडमिशन फॉर्म जरुर भरें|
आरटीई UP एडमिशन प्रवेश तिथि 2020
ज्यादातर अभिभावकों को rte up के बारे में जब पता चलता है जब उसकी एडमिशन फॉर्म की डेट निकल चुकी होती है और ऐसे में वो फॉर्म भरने से चुक जाते हैं इस लिए यहाँ हम आपको आने वाले वर्ष की संभावित rte up एडमिशन डेट बता रहे हैं ताकि आप समय रहते अपने सभी कागज पुरे कर ले और जब एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो तो आप अपने बच्चे के लिए एक बेहतर स्कूल का चुनाव कर सके ताकि उसका आने वाला भविष्य सुनेहरा हो |
- आरटीई प्रवेश अधिसूचना दिनांक 1 मार्च 2020
- प्रवेश के लिए आवेदन पत्र की उपलब्धता 1 मार्च 2020
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020
- आवेदन फॉर्म की पुष्टि करने और फॉर्म को सुधारने की तारीख 11 अप्रैल 2020
- लॉटरी परिणाम दिनांक 16 अप्रैल 2020
- एडमिशन क्लोज 30 अप्रैल 2020
आरटीई यूपी एडमिशन फॉर्म 2020-21
आरटीई यूपी के एडमिशन फॉर्म आरटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट से आप प्राप्त कर सकते हैं, जिसका लिंक निचे दिया गया है जिसपे क्लिक करके आप अपना आरटीई यूपी का एडमिशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और अपने नजदीकी बेसिक शिक्षा कार्यालय में जमा करें ये प्रक्रिया केवल उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाको के लिए है शहरी इलाको के लोगो को फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा जिसकी पूरी जानकारी निचे विस्तार से बताई गयी है|
ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरटीई यूपी एडमिशन फॉर्म – यहाँ क्लिक करके प्राप्त करें
शहरी क्षेत्र के लिए एडमिशन फॉर्म – यहाँ क्लिक करें
आरटीई यूपी एडमिशन फॉर्म 2020 कैसे भरे (How to Fill RTE UP Admission Form 2020?)
आप उत्तर प्रदेश आरटीई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भर सकते हैं ऑफलाइन प्रक्रिया केवल ग्रामीण इलाको के लिए है जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया शहरी इलाको के लिए है और में दोनों को बरी बरी विस्तार से यहाँ बताने जा रहा हूँ |
ग्रामीण क्षेत्रो के लिए ऑफलाइन rte up फॉर्म कैसे भरे
सर्वप्रथम आपको rte up की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना है जिसका लिंक पहले ही ऊपर दिया जा चूका है आप यहाँ से फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकले तथा अब फॉर्म को भली प्रकार से भरे और उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करें और इसे अपनी नजदीकी बेसिक शिक्षा कार्यलय में जमा करे |
rte up एडमिशन फॉर्म शहरी क्षेत्र के लोग कैसे भरे
फॉर्म भरने के लिए आप पहले अपने सभी जरुरी दस्तावेज अपने कंप्यूटर में सेव कर ले क्यूंकि यह डाक्यूमेंट्स आपको फॉर्म में ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे rte up एडमिशन फॉर्म आप स्वयं निचे बताये गए तरीको से भर सकते हैं
चरण 1: यहां से आरटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट खोलें; http://rte25.upsdc.gov.in/
चरण 2: “ऑनलाइन आवेदन / छात्र लॉगिन” लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अब अगले पृष्ठ पर “नया छात्र पंजीकरण” पर क्लिक करें
चरण 4: अब आपको फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करना होगा जैसे की आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि और फिर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा।
पंजीकरण करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड मिलेगा और अब वेबसाइट को फिर से खोलकर “ऑनलाइन आवेदन / छात्र लॉगिन” बटन पर क्लिक करना होगा।
चरण 5: अब फॉर्म पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें यहां आपको अभिभावक का विवरण भरना होगा और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
स्टेप 6: अब आप अंतिम सबमिशन बटन को देख सकते हैं इससे पहले कि फॉर्म की एक बार समीक्षा कर लें क्योंकि अंतिम सबमिशन के बाद आप फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे अगर फॉर्म की समीक्षा की गई तो सिर्फ “फाइनल सबमिशन” बटन पर क्लिक करें और “Lock and Final Print” करके अपने फॉर्म का प्रिंट भी निकल लें|
RTE UP Admission Documents
- एडमिशन के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बच्चे की पासपोर्ट फोटो चाहिए होगी
- बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र
- निवास स्थान का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई भी एक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
- जाती प्रमाण पात्र यदि आप sc/st/ या obc जाती से सम्बंधित है तो
RTE UP Admission Result Date 2020-21
रिजल्ट कब घोषित होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है हाँ लेकिंग पिछले वर्ष के अनुभवों पर हम उम्मीद कर सकते हैं की 16 अप्रेल 2020 तक जारी हो जायेंगे |
RTE UP Lottery Result कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम rte up की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें rte25.upsdc.gov.in
- “Lottery Result” पर क्लिक करें
- अब अपना जिला चुने
- इसके बाद लाटरी रिजल्ट चुने
- और अब अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी जिसमे आप पाने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं |
अगर आपके मन में कोई सुझाव या शिकायत है तो आप rte up के साहयता केद्रो पे या निमंलिखित नंबर पर क्लिक करे: 8000967874 and 9711653754