कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी हमारे घर में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है जैसे किसी न किसी का बीमार होना, पडोसी से अच्छे सम्बन्ध न होना, घर में पैसे की तंगी और भी बहुत सी छोटी छोटी सम्स्याए जिनसे हम परेशान रहते हैं, ऐसी ही छोटी छोटी समस्याओ का समाधान हम कुछ छोटे उपायों के द्वारा कर सकते हैं जो आज के इस लेख में हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं |
घर में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें जिससे आपकी कई समस्याओं का अंत हो सकता है
:= रात में सोने से पहले रसोई में बाल्टी में पानी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आएगी|
:= सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है |
:= छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |
:= फलों के छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |
:= महीने में एक बार किसी भी दिन घर में चीनी के साथ मिश्री डाल कर खीर जरुर बनाएं व् परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है | व् सभी में प्यार बना रहता है।
:= महीने में एक बार अपने office/shop में भी कुछ मिठाई जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |
:= मुख्य द्वार (Main Entrance)के पास कभी भी कूड़ेदान (Dustbin) ना रखें इससे आपके पड़ोसी ही आपके शत्रु हो जायेंगे |
:= वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |
:= रात को झूठे बर्तन ना रखें इसे पानी से धो कर रख सकते है धन हानि रुकेगी ।
:= नहाने के बाद गीले तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान जिद्दी हो जाती है व परिवार से अलग होने लगती है ।रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |
:= अगर आपको कही जाना है तो कभी भी पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि मिलेगी|
एसी ही कुछ छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने परिवार और अपने जीवन में शुख और शांति ला सकते है. अगर आपके पास भी कुछ इस तरहां की जानकारी है तो आप हमे Comment Box में लिख कर बातें|
नोट: यहाँ हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं की हम किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़वा नहीं देना चाहते हैं और जो भी जानकारी यहाँ शेयर की जा रही है वह विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमो से एकत्रित की गयी है, और इसका इस वेबसाइट से कोई समबन्ध नहीं है |