भारतीयों को क्रिकेट या फिल्मों की बात आती है तो हमारी देखने की आदतों के साथ कुछ भी नहीं बदला है| हिंदी फिल्म उद्योग या बॉलीवुड दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय लोगों में से एक है। 100 साल का उद्योग हर साल अनगिनत फिल्में बनाता है और फिल्म निर्माण करने के लिए बड़ी संख्या में फिल्म निर्माण घरों का आयोजन करता है।
टॉप 10 प्रोडक्शन हाउसेस इन इंडिया लिस्ट
बॉलीवुड दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय फिल्म उद्योगों में से एक है। तो आइये जानते है प्रोडक्शंस और कास्टिंग के मामले में सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस कौन सा है।
1. UTV Motion Pictures Ltd
यूटीवी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड 2004 में रोनी स्क्रूवाला द्वारा स्थापित एक उत्पादन कंपनी है और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी के स्वामित्व में है। यह फिल्म निर्माण, विपणन, वितरण, लाइसेंसिंग और व्यापार में लगी हुई है। इस उत्पादन घर की प्रमुख फिल्मों में स्वदेस, लाइफ इन मेट्रो, रेस, जोधा अकबर, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट जैसी फिल्मे शामिल हैं।
2. Eros International
देश में शीर्ष 10 सबसे बड़े उत्पादन घरों की सूची में अगला नाम ईरॉस इंटरनेशनल, मुंबई आधारित उत्पादन और वितरण कंपनी है, जिसकी स्थापना 1973 में अर्जुन लुल्ला ने की थी। यह दुनिया भर में 50 देशों में फैले वितरण नेटवर्क के साथ एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है। शान, श्रीमान भारत, ओम शांति ओम, लव आज कल, हाउसफुल और स्टूडेंट ऑफ़ दा इयर इस कंपनी की कुछ बड़ी हिट फिल्म हैं।
3. Yashraj Films
यशराज फिल्म्स एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस है, जिसे 1970 में यश चोपड़ा द्वारा स्थापित किया गया था और अब आदित्य चोपड़ा, उदय चोपड़ा और पामेला चोपड़ा द्वारा इसकी देखभाल की जाती है। इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड को सिल्सीला, कबी कबी, दीवर, त्रिशूल, वीर जरा, मोहब्बतिन और डर जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मे दी है।
4. Dharma Productions
सूची में अगला उत्पादन प्रोडक्शंस नामक प्रोडक्शन हाउस आता है, जिसे 1976 में निर्माता निर्देशक यश जौहर द्वारा स्थापित किया गया था और अब 2004 में अध्यक्ष बनने वाले करण जौहर की अध्यक्षता में है। उत्पादन बैनर ने बड़ी संख्या में हिट दोस्ताना, कुछ कुछ होता है, स्टूडेंट ऑफ़ दा इयर, कल हो ना हो, 2 स्टेट, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मे दी है।
5. Balaji Motion Pictures
भारत में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन घरों की सूची में अगला बालाजी मोशन पिक्चर्स है, जिसका स्वामित्व एकता कपूर करती है। उत्पादन घर 2001 में जीतेन्द्र द्वारा स्थापित किया गया था और प्रमुख टेलीविजन उत्पादन घर बालाजी टेलीफिल्म्स की सहायक कंपनी है। इस कंपनी की कुछ लोकप्रिय फिल्में शूटआउट एट लोखंडवाला, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रागिनी एमएमएस और द डर्टी पिक्चर हैं।
6. Red Chillies Entertainment
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 2002 में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान द्वारा स्थापित एक निजी लिमिटेड कंपनी है। यह कंपनी कोलकाता नाइट राइडर्स नामक आईपीएल टीम में भी हिस्सेदारी रखती है। मै हुन ना, रा वन और ओम शांति ओम अपनी कुछ बड़ी फिल्में हैं।
7. Reliance Big Entertainment
बॉलीवुड में अगला बड़ा प्रोडक्शन हाउस रिलायंस ग्रुप की सहायक कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट है, जो 2005 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था। कंपनी ने टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन लॉन्च किए हैं, इसके अलावा काइट्स, सिंघम और वॉर हॉर्स जैसी फिल्में लाई है।
8. Aamir Khan Productions
एक अन्य अग्रणी मोशन पिक्चर उत्पादन और वितरण कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस है, जिसे 2001 में स्थापित किया गया था और इसकी देखभाल आमिर खान, किरण राव और मंसूर खान ने की है। सत्यमव जयते नामक प्रमुख टीवी शो के अलावा, लगान, रंग दे बसंती, धोबी घाट और तारे ज़मीन पर इस सफल घर की कुछ सफल फिल्में हैं।
9. Rajshri Productions
मूल्य आधारित परिवार मनोरंजन करने वालों के लिए जाने वाला एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शंस है, जिसकी स्थापना 1947 में होई है। सूरज आर बरजातिया इस कंपनी के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने मेन प्यार कीया, हम आप हैं कौन, दोस्ती, उफार और हम साथ साथ हैं जैसी कुछ महान फिल्में दी हैं।
10. Shri Ashtavinayak Cine Vision Ltd
यह प्रसिद्ध फिल्म उत्पादन और वितरण कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी और ढिल्लिन मेहता की अध्यक्षता में हुई है। इस प्रोडक्शन हाउस द्वारा दी गई कुछ हिट फिल्मों में गोलमाल, दबंग, रॉकस्टार, ब्लू और मेन प्यार क्यों किआ शामिल हैं।
फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, मुक्ता आर्ट्स, इलुमिनेटी फिल्म्स, हरि ओम एंटरटेनमेंट, विशेश फिल्म्स और पीवीआर पिक्चर्स कुछ अन्य प्रमुख बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस हैं।